मध्य प्रदेश में दिनों-दिन महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खासतौर से राज्य का इंदौर शहर करोनो का गिरफ्त में तेजी से आ रहा है इसके बावजूद यहां के लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं. बता दें कि अन्य शहरों की तरह इंदौर भी अनलॉक हो गया है लेकिन यहां वायरस के खतरे को देखते हुए अधिक सख्ती बरती गई है. शहर में जगह-जगह नगर निगम की टीम चेकिंग अभियान चला रहा है और मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काट रही है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस, रोगियों की संख्या 11 हजार के करीब
सोमवार को भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था और इसी दौरान एक दूल्हे राजा का भी चालान काट दिया गया. दरअसल, जांच के दौरान टीम को एक बारात वाली कार नजर आई, जिसमें दूल्हा बिना मास्क के बैठा हुआ था. इनके अलावा गाड़ी में बैठा अन्य लोग भी बिना मास्क के नजर आए. फिर क्या था कोरोना के लिए तय मापदंड और नियम की धज्जियां उड़ाने के लिए नगर निगम की टीम ने स्पॉट चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें कि इंदौर में घर से मास्क नहीं पहनकर निकलने वाले लोगों पर 100-100 रुपये का स्पॉट फाइन किया जा रहा है.
Indore: City's Municipal Corporation officials issue Rs 2100 challan to a bridegroom for flouting social distancing norms as he was travelling with 12 persons in a car and not wearing a mask.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/RRzBx4XUr7
— ANI (@ANI) June 15, 2020
इंदौर नगर निगम के अधिकारी विवेक गंगराड़े के अनुसार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उन पर स्पॉट फाइन लगाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आरएनटी मार्ग से दूल्हा धर्मेन्द्र नेहाले अपनी बारात लेकर निकले थे. उन्होंने बारात में शामिल होने के लिए 12 लोगों की अनुमति ली थी.
निगम अधिकारी ने कहा दूल्हा धर्मेंद्र 12 लोगों के साथ ही बारात लेकर निकला था. बारात में शामिल किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहन रखा था. लापरवाही के लिए दूल्हा समेत 12 लोगों पर 2100 रुपये का चालान काटा गया है. उसके बाद दूल्हा बारात को लेकर शादी के लिए वहां से रवाना हुआ.
गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए. इस तरह राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गयी है.