Shivraj Singh Drove Tractor: किसानों के बीच जब पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, खुद चलाया ट्रैक्टर

Shivraj Singh Chouhan: मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे उन्नत बीजों का उपयोग करें और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करें, ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी हो और आमदनी भी बढ़े.

Shivraj Singh Chouhan: मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे उन्नत बीजों का उपयोग करें और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करें, ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी हो और आमदनी भी बढ़े.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

MP News: मध्य प्रदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर स्थित सोयाबीन अनुसंधान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खेतों का निरीक्षण किया और किसानों से सीधे संवाद किया. खास बात यह रही कि शिवराज खुद खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आए और किसानों को नई किस्मों और तकनीकों की जानकारी भी दी.

उत्साहित हुईं महिलाएं

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान जब अनुसंधान केंद्र पहुंचे, तो वहां मौजूद महिलाएं उन्हें देखकर काफी उत्साहित हो गईं. कई महिलाओं ने उनके पैर छुए, कुछ ने सेल्फी ली और कुछ ने ऑटोग्राफ भी लिया. एक महिला ने भावुक होते हुए कहा, 'मेरी बहुत तमन्ना थी कि मामा जी से मिलूं. आज मैंने उन्हें नजदीक से देखा, मिला और ऑटोग्राफ भी लिया. मुझे बहुत खुशी हुई.'

खेत में पहुंचकर चलाया ट्रैक्टर

मंत्री चौहान ने खेत में पहुंचकर ट्रैक्टर चलाया और वहां मौजूद किसानों से संवाद करते हुए सोयाबीन की फसल और बीजों की उपलब्धता पर चर्चा की. उन्होंने पूछा कि इस समय कौन-कौन सी वैरायटी किसानों के पास उपलब्ध है. जवाब में किसानों ने बताया कि एनआरसी 142, एनआरसी 150 और एनआरसी 149 जैसी उन्नत किस्में मौजूद हैं. ये किस्में शॉर्ट ड्यूरेशन की हैं और लगभग 90 से 95 दिनों में फसल तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, इंस्पेक्टर की मौत, तीन जवान घायल

किसानों से की ये अपील

मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे उन्नत बीजों का उपयोग करें और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करें, ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी हो और आमदनी भी बढ़े. उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिकों से भी बात की और शोध कार्यों की जानकारी ली. शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से अहम रहा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी खास रहा. किसानों और महिलाओं के साथ उनका आत्मीय व्यवहार एक बार फिर चर्चा में आ गया.

यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से तीन की मौत, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan Profile: पहले रहे MP के लांगेस्ट सर्विंग CM.. अब लड़ रहे लोकसभा चुनाव, जानें उनका सियासी सफर

state News in Hindi state news MP News MP News in Hindi Indore News Indore News Hindi Indore News in hindi Shivraj Singh Chouhan Tractor
Advertisment