खेल-खेल में चली गई मासूम की जान, सुखदेव-भगत सिंह पर आधारित नाटक में निभाया था रोल

बताया जा रहा है कि सुखदेव-भगत सिंह पर आधारित नाटक का मंचन हुआ...जिसमें खाकी लिबास में 12 साल का प्रियांशु ने अंग्रेज अधिकारी का रोल निभाया और अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

मध्य प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है. प्रदेश के मंदसौर जिले में एक स्कूल में शहीदों पर आधारित एक नाटक का पात्र मासूम प्रियांशु पर भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि सुखदेव-भगत सिंह पर आधारित नाटक का मंचन हुआ...जिसमें खाकी लिबास में 12 साल का प्रियांशु ने अंग्रेज अधिकारी का रोल निभाया और अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया. इसके बाद नाटक के अगले दिन प्रियांशु ने घर जाकर नाटक में इस्तेमाल फांसी के सीन को रिक्रिएट करने लगा और यही उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. खाट के सहारे वो सीन रिक्रेएट कर रहा तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और फांसी का फंदे ने उसका दम घोंट दिया.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : छात्र ने छात्रा पर किया चाकू से हमला, फिर कॉलेज की छत से लगा दी छलांग

जब घऱवालों ने तलाश की तो मासूम फांसी के फंदे पर लटका मिला. खेल-खेल में मासूम प्रियांशु की जिंदगी खत्म हो गई, जरा सी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली. पुलिस को मौके से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है जिसमें वह स्कूल में हुए नाटक का वीडियो देखरहा था. इस घटना से पुराने इलाके में शोक की लहर फैल गई है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Source : News State

MP News Bhagat Singh Sukhdev
Advertisment
Advertisment
Advertisment