MP Cyber Fraud: साइबर ठगों का नया तरीका, WhatsApp पर फोटो भेजकर किया फोन हैक, व्यापारी के खाते से उड़ाए लाखों

Cyber Fraud Case: साइबर अपराधी नए-नए तरीकों को अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर व्यापारी के साथ लाखों की ठगी कर ली.

Cyber Fraud Case: साइबर अपराधी नए-नए तरीकों को अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर व्यापारी के साथ लाखों की ठगी कर ली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jabalpur Cyber Fraud Case

Representational Image Photograph: (Social)

Jabalpur Cyber Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर से साइबर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. इस बार ठगों ने नया तरीका अपनाया है. यहां एक व्यापारी को व्हाट्सएप पर अनजान फोटो भेजकर मोबाइल हैक कर लिया और खाते से 2.10 लाख रुपये साफर कर डाले. 

ऐसे किया मोबाइल हैक

Advertisment

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि उसे  28 मार्च की सुबह एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने कहा कि उसने व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजा है और उसे पहचानने को कहा. जब प्रदीप कुमार ने फोटो डाउनलोड किया, तो वह एक बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर थी, जिसे वे पहचान नहीं सके. कुछ ही मिनटों में उनका फोन अजीब तरह से काम करने लगा और अचानक हैंग हो गया. कुछ देर बाद उन्हें बैंक से मैसेज आया कि उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 2.10 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. जब उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर सेल से संपर्क किया, तब जाकर उन्हें समझ आया कि वे साइबर ठगों के जाल में फंस चुके हैं. 

आप भी रहें सावधान

मीडिया रिपोर्ट अनुसार साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक नया तरीका है, जिसमें ठग किसी भी व्यक्ति को अनजान फोटो भेजता है. उसके बाद उन्हें डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और जैसे ही फोटो डाउनलोड होती है, उसमें छुपा हुआ मालवेयर (वायरस) फोन के सिस्टम में घुसकर डेटा एक्सेस कर लेता है. इसके बाद ठग आसानी से बैंकिंग ऐप्स और ओटीपी तक पहुंच बना लेते हैं और खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: UPI ने जारी किया डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए अलर्ट, बताई स्कैमर्स की नई चाल

पुलिस ने किया अलर्ट

जबलपुर साइबर सेल के प्रभारी ने मीडिया को बताया कि यह एक हाई-टेक साइबर अपराध है, जिसमें अपराधी लोगों को भ्रमित कर फोन हैक कर लेते हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंक से ट्रांजैक्शन डिटेल्स मंगवाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: Lucknow Cyber Fraud: लखनऊ में STF के हत्थे चढ़ा साइबर ठगी गिरोह, सरगना समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: नवी मुंबई से ठगी का नया तरीका, Facebook Ad से उड़ाए पांच करोड़ रुपयेc

state News in Hindi state news MP News in Hindi Jabalpur cyber cell MP News madhya-pradesh Jabalpur news Jabalpur cyber fraud cyber crime case Cyber ​​Crime Cyber Crime Alert Cyber Crime And Hacking cyber crime awareness
Advertisment