Advertisment

मंत्री ने कर रखा था अतिक्रमण, चली जेसीबी तो कांग्रेस ने ली चुटकी

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित आवास पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Gopal Bhargava

गोपाल भार्गव के बंगले के बाहर तोड़ा गया अतिक्रमण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित आवास पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई. उनके आवास के बाहर पेड़ों की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार को ढहा दिया गया. इस पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए इसे भाजपा के भीतर चल रहे संघर्ष का नतीजा बताया है. शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा से विधायक हैं और उनका आवास गढ़ाकोटा में है. उनके आवास के बाहर चार-चार फुट की क्यारी बनाई गई थी, जिनमें पेड़-पौधे लगे थे और पेड़ो की सुरक्षा के लिए दीवार बनाने के साथ जाली लगाई गई थी. जिसे नगर पालिका के अमले ने अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया.

publive-image

नगर पालिका की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, प्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित निजी बंगले के बाहर पौधों व फूलों की सुरक्षा के लिये लगायी गयी अस्थायी जालियों को जेसीबी चलाकर हटाने की कार्यवाही के पीछे भाजपा का आंतरिक संघर्ष, गुटबाजी. कार्यवाही का तरीका बेहद गलत, यह मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में एक तरफ आयातित, बिकाऊ लोगों का हो रहा सम्मान और वहीं दूसरी तरफ निष्ठावान, टिकाऊ लोगों का किया जा रहा अपमान..? मुख्यमंत्री संज्ञान लें और दोषी अधिकारियों पर हो कार्यवाही, दो मंत्रियो के इस आंतरिक संघर्ष को रोकें मुख्यमंत्री, कोलार डैम की सीख का कोई असर नहीं?

Source : IANS/News Nation Bureau

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan मध्य प्रदेश JCB Sagar शिवराज सिंह चौहान encroachment जेसीबी तोड़ा Gopal Bhargava Garden Fencing गोपाल भार्गव जमीन अतिक्रमण बगीचा
Advertisment
Advertisment