कृषि कानून पर जीतू पटवारी ने पूछा- देश के किसान किस पर करें भरोसा

किसान आंदोलन पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Jitu Patwari

कृषि कानून पर जीतू पटवारी ने पूछा- देश के किसान किस पर करें भरोसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कृषि कानून के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन पर जमकर राजनीति हो रही है. जहां एक ओर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीति दल अपने हितों को साधने के लिए खुद को किसान हितैषी बताने की पूरी कोशिशें कर रहे हैं. यहां तक के किसानों के हर फैसले पर अपना समर्थन देने में लगे हैं. यानी सरकार को घेरने का मौका विपक्ष छोड़ नहीं रहा है. किसान आंदोलन पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: शहडोल में लगातार मर रहे बच्चे, 48 घंटे में 5 और मौतें, फिर भी अस्पताल को क्लीन चिट

जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान को साझा किया है. प्रधानमंत्री ने कृषि कानून को लेकर ट्वीट किया था, जबकि शिवराज सिंह चौहान नेदूसरे राज्यों की फसल की एमपी में आवक रोकने को लेकर बयान दिया पर. इस पर पूर्व मंत्री पटवारी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है. जीतू पटवारी ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी और शिवराज जी देश के किसान किस पर भरोसा करें..?'

दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कृषि कानून को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था, 'कोई भी व्यक्ति अपना उत्पाद दुनिया में कहीं भी बेच सकता है, जहां चाहे वहां बेच सकता है. लेकिन केवल मेरे किसान भाई-बहनों को इस अधिकार से वंचित रखा गया था. अब नय प्रावधान लागू होने के कारण, किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में, अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेगा.'

यह भी पढ़ें: मास्क न लगाने पर कोरोना पर निबंध लिखने की सजा

उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा था, 'मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी. लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भेज दिया जाएगा.'

इन दोनों की तुलना करते हुए जीतू पटवारी ने यह सवाल उठाया है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बता रही है. इन कृषि कानूनों को कांग्रेस नेता काला कानून करार दे रहे हैं. कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को वापस ले.

Source : News Nation Bureau

Jitu patwari
Advertisment
Advertisment
Advertisment