केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सिंधिया ने अपने क्षेत्र में रेल लाइन की बढ़ोतरी के साथ ही कई नई ट्रेनों के परिचालन की भी मांग की. साथ ही कई ट्रेनों के समय में बदलाव और स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के समय को लेकर भी चर्चा की. वहीं, ग्वालियर में आईटी हब बनाने की संभावनाओं पर भी बात की गई. सिंधिया ने आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने और क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान हो सके. इसके लिए ग्वालियर में आईटी पार्क में आईटी कंपनियों के लिए कॉन्क्लेव कराने की मांग की. वहीं, सिंधिया ने 2013 से उठ रही चंदेरी से लिलतपुर से पिपरई के लिए नई रेल लाइन को स्वीकृति जल्द से जल्द दिए जाने की भी मांग की.
सिंधिया ने रेल मंत्री से की मुलाकात
वहीं, एमपी में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोमवार को बड़ी घोषणा कर दी है. नागर सिंह ने वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाए जाने के बाद राज्य सरकार को इस्तीफे की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि वे और रतलाम से सांसद अनीता सिंह चौहान दोनों ही इस्तीफा दे देंगे. अनीता सिंह चौहान नागर सिंह चौहान की पत्नी हैं.
यह भी पढ़ें- Stock Market Opening: बजट से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 229 अंक बढ़कर खुला, निफ्टी में भी उछाल
नागर सिंह चौहान ने दी इस्तीफे की धमकी
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता रामनिवास रावत को मोहन कैबिनेट में शामिल किया गया है. रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्रिपरिषद की कमान सौंपी गई है. बता दें कि रामनिवास रावत से पहले नागर सिंह चौहान को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. नागर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. अब देखना यह है कि नागर सिंह की नाराजगी पार्टी दूर करती है या नहीं?
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
- नागर सिंह चौहान ने दी इस्तीफे की धमकी
- कहा- पत्नी संग पार्टी से दूंगा इस्तीफा
Source : News Nation Bureau