किसान आंदोलन को लेकर बोले बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया. तीनों विधेयक किसान हित में है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जो मंत्र, अमित शाह का जो मंत्र है वो किसान हित में है. पहले कृषि के क्षेत्र में कुछ पाबंदियां लगी थी. उन जंजीरों को पीएम मोदी ने तोड़ दिया है. कुछ लोग अन्नदाताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है.
यह भी पढ़ें : किसानों का प्रदर्शन जारी, अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह आने वाला समय ही बताएगा कि जो क्रांति किसानी के क्षेत्र में पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाई गई है उसका कितना फायदा किसानों को मिलता है. बीजेपी विधायक कृष्णा गौर से मुलाकात पर कहा, आज भोपाल में मेरा आगमन हुआ है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की दुविधा...एक ने की पीएम मोदी की तारीफ, दूसरे ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि मेरा गौर परिवार के साथ बहुत पुराना सम्बन्ध है. मैं जब जब भोपाल आता था तो गौर साहब से जरूर मुलाकात करता था, लेकिन आज गौर साहब जैसी महान शख्सियत हमारे बीच नहीं है.
Source : News Nation Bureau