कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष, बताया चुन्नू-मुन्नू

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. ऐसे में बयानबाजी की दौर भी चल रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Kailash Vijayvargiya

कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ-दिग्विजय पर कटाक्ष, बताया चुन्नू-मुन्नू( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. ऐसे में बयानबाजी की दौर भी चल रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुन्नू और दिग्विजय सिंह को मुन्नू बताया है.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति समेत कई अहम फैसले हुए, जानें यहां

कैलाश विजयवर्गीय आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और यहां से उम्मीदवार तुलसी सिलावट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों (कमलनाथ-दिग्विजय सिंह) को चुन्नू मुन्नू की सरकार बताया. कमलनाथ पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जो केंद्रीय मंत्री रहा और मुख्यमंत्री रहा, वह व्यक्ति कितने हल्के शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है, वह मध्य प्रदेश की राजनीति में अभी तक इस्तेमाल नहीं हुए.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'शब्दों के माध्यम से, विचारों के माध्यम से व्यक्तिगत चरित्र पता लगता है. गद्दार कौन है, कमलनाथ पहले अपने गिरेबां में छांकिए. पिछले चुनाव में आपने किसानों से कर्ज माफ का कर्जा किया था. दुग्ध उत्पादकों के लिए भी आपने वादा किया था. लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया.' बीजेपी महासचिव ने कहा, 'जब सिंधिया ने कमलनाथ से वादों को लेकर पूछा तो कमलनाथ जी उनको टालते गए.'

यह भी पढ़ें: शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने थामा कांग्रेस का हाथ, यहां से लड़ सकती है चुनाव

बीजेपी नेता ने कहा, 'ये चुन्नू-मुन्नू हैं. एक मुख्यमंत्री बन गया और दूसरा अपने बंगले पर बैठ गया. एक ट्रांसफर करा रहा था और घर में नोट गिन रहा था. दूसरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर केस कर रहा था.' उन्होंने कहा, 'सिंधिया जी कमलनाथ के आगे-पीछे घूमते रहे और आखिर में सिंधिया ने अपनी बात स्पष्ट कह दी. इसी वजह से सिंधिया जी बीजेपी के साथ आ गए. और चुन्नू-मुन्नू की दुकान बंद हो गई.' इसके साथ ही विजयवर्गीय ने चुन्नू-मुन्नू गद्दा हैं. 

Source : News Nation Bureau

Digvijaya Singh कमलनाथ Kamalnath कैलाश विजयर्गीय Kailash Vijayavargiya
Advertisment
Advertisment
Advertisment