Advertisment

कमल नाथ का बीजेपी पर हमला, कहा- मप्र को कलंकित करने में जुटी BJP

कमल नाथ ने आगे कहा, "भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, भाजपा को जनादेश में विश्वास नहीं, भाजपा को नैतिकता में विश्वास नहीं, भाजपा को जनता के वोट में विश्वास नहीं, भाजपा का विश्वास सिर्फ सौदेबाजी में है, इनका विश्वास अभी भी सिर्फ नोट में है."

author-image
Ravindra Singh
New Update
kamalnath 2510

कमल नाथ ( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक और विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश को कलंकित और बदनाम करने में लगी है. कमल नाथ ने कहा, भाजपा को पता है कि 10 नावंबर को क्या परिणाम आने वाले हैं, अपनी संभावित करारी हार का अंदेशा उन्हें हो चला है. उनकी सत्ता की हवस तड़प व बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है.

कमल नाथ ने आगे कहा, "भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, भाजपा को जनादेश में विश्वास नहीं, भाजपा को नैतिकता में विश्वास नहीं, भाजपा को जनता के वोट में विश्वास नहीं, भाजपा का विश्वास सिर्फ सौदेबाजी में है, इनका विश्वास अभी भी सिर्फ नोट में है."

सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को देशभर में इतना बदनाम व कलंकित करने के बाद भी भाजपा वाले बाज नहीं आ रहे हैं, अभी भी राजनीति को बिकाऊ बनाने में लगे हुए हैं. प्रदेश पर निरंतर उपचुनाव का बोझ डालते जा रहे हैं. प्रदेश को ये कहां ले जाएंगे?

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा, "मैं प्रदेश की जनता से एक बार फिर अपील करता हं कि वे आगे आकर लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करें और भाजपा की इस घृणित राजनीति को करारा जवाब देते हुए इसका अंत करें और जनादेश का, अपने वोट का सम्मान बचाए रखें, आगे आकर प्रदेश को और कलंकित होने से बचाएं."

कांग्रेस के दमोह से विधायक राहुल लोधी ने रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद कमल नाथ ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला.

Source : News Nation Bureau

BJP congress कांग्रेस कमलनाथ Kamal Nath attack on BJP कमलनाथ का बीजेपी पर हमला MP By Polls बीजेपी मध्य प्रदेश को कलंकित कर रही है
Advertisment
Advertisment