कटनी की महिलाओं ने सहेली को श्मशान तक कंधा देकर विदा किया

मित्रता और सहयोग के बारे में तो बहुत सुना होगा अपने लेकिन इसे चरित्रार्थ होते आज कटनी जिले की उपनगरी कैमोर के ग्राम अमेहटा में देखा गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कटनी की महिलाओं ने सहेली को श्मशान तक कंधा देकर विदा किया

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

मित्रता और सहयोग के बारे में तो बहुत सुना होगा अपने लेकिन इसे चरित्रार्थ होते आज कटनी जिले की उपनगरी कैमोर के ग्राम अमेहटा में देखा गया. जहां आर्थिक स्थिति से कमजोर आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमा बाई के अचानक मौत की खबर सुन क्षेत्र की सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर न सिर्फ अंतिम यात्रा के लिए पैसे जुटाए बल्कि उसकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उसे कंधा भी दिया.

यह भी पढ़ें- बाबरी ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले की सुनवाई कर रहे जज ने मांगी सुरक्षा

कटनी जिले का उपनगर कैमोर वैसे तो उद्योगनगरी के नाम के लिए प्रचलित है लेकिन हम आपको यहाँ की एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है जिसे देखने व सुनने के बाद आपको मित्रता व सहयोग की परिभाषा खुद ब खुद मालूम हो जाएगी. कैमोर से जुड़े अमेहटा में आज एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमा बाई कोल की अचानक देर रात मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- तुगलकाबाद हिंसा पर बोलीं मायावती, 'केंद्र और राज्य मंदिर बनवाने के लिए निकालें बीच का रास्ता'

जो अमेहटा के ही आंगनबाड़ी क्रमांक 3 पर सहायक कार्यकर्ता के पद में पदस्थ थीं. आपको बता दें कि मृतक प्रेमा बाई कोल के घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. उसके पति बाबू लाल कोल कई वर्षों से बीमार हैं और बेटा, बेटी की पढ़ाई से लेकर पति के इलाज तक की जिम्मेदारी प्रेमा बाई की थी. प्रेमा बाई की मौत देर रात अचानक हो गई.

यह भी पढ़ें- हद है! मिड डे मील में परोस दी सूखी रोटी और नमक, देखें VIDEO 

जिसकी जानकारी जैसे ही कैमोर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हुई तो सभी महिला कार्यकर्ता उसकी अंतिम विदाई में शामिल होने पहुंच गईं. मृतक प्रेमा बाई की घर की स्थिति किसी से छुपी नहीं थी तो कार्यकर्ताओं ने उनकी अंतिम यात्रा में व्यय हुए सभी खर्च को थोड़ा-थोड़ा मिलाकर एकत्रित कर उसे कंधा दिया. ये नजारा जिसने भी देखा उसकी भी आंखें नम हो गईं. मित्रता व सहयोग की इस भावना को देख लोगो दंग रह गए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Strange News Katni News Madhya Pradesh News Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment