मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार आज फिर बाज़ार से क़र्ज़ लेगी. इसको लेकर कमलनाथ कैबिनेट की मंगलवार को एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आज राज्य की नई आबकारी नीति को कैबिनेट में दी मंजूरी जाएगी. इस नीति को मंजूरी मिलने के बाद अनुमान है सूबे में शराब 20 फ़ीसदी तक महंगी हो सकती है. शराब नीति में संशोधन करके लाइसेंस फीस में भी 10 फ़ीसदी तक का इजाफा हो सकता है.सरकार को नई नीति से साढ़े पांच सौ करोड़ की अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद है वहीं देसी शराब के लिए दूसरे राज्य के निर्माताओं को भी मौका मिल सकता है .
बैठक में इस बात की पूरी उम्मीद है कि कमलनाथ सरकार फिर बाज़ार से क़र्ज़ ले सकती है. यह कर्ज 1000 करोड़ रुपये का हो सकता है.
इससे पहले लिया गया क़र्ज़
- 11 जनवरी को 1000 करोड़ रुपए
- 1 फरवरी को एक हजार करोड़ रुपए
- 8 फरवरी को एक हजार करोड़ रुपए
- 22 फरवरी को एक हजार करोड़ रुपए
एमपी सरकार की आमदनी
- 5,94,000 करोड़ रुपए केंद्र से राज्य को कर का हिस्सा
- 5,46,555 करोड़ रुपए राज्य कर से
- 11,000 करोड़ रुपए नॉन टैक्स मद से
Source : NEERAJ SRIVASTAV