Advertisment

पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तरह शराब की तस्‍करी, टैंकर में बनवा रखे थे कई पार्टीशन

मध्‍य प्रदेश के मंदसौर ज‍िले से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तर्ज पर टैंकर में तस्‍करी की जा रही थी. वैक्‍यूम टैंकर में 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी लेक‍िन टैंकर को इस तरह बनाया गया था क‍ि पहली नजर में पता ही नहीं चलता. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pushpa

पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तरह शराब की तस्‍करी, टैंकर में बनवा रखे थे कई पार्टीशन

Advertisment

Smuggling like the movie Pushpa: मध्‍य प्रदेश के मंदसौर ज‍िले से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तर्ज पर टैंकर में तस्‍करी की जा रही थी. वैक्‍यूम टैंकर में 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी लेक‍िन टैंकर को इस तरह बनाया गया था क‍ि पहली नजर में पता ही नहीं चलता. 

शराब से भरा हुआ टैंकर नीमच की तरफ से मंदसौर आ रहा था. इस वैक्‍यूम टैंकर की कीमत 60 लाख रुपये जबक‍ि इसमें भरी शराब की कीमत 50 लाख रुपये थी. पुल‍िस ने दोनों को जप्‍त कर ल‍िया है. इस मामले में राजस्‍थान के एक आरोपी को भी अरेस्‍ट क‍िया गया है. 

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा

पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तरह तस्‍करी 

दरअसल, मुखब‍िर की सूचना के आधार पर यह टैंकर पुल‍िस ने पकड़ा था. महू नीमच हाइवे पर नालछा माता चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी. मुखब‍िर ने ज‍िस टैंकर को बताया, उसे पुल‍िस ने रोक ल‍िया. जब उस टैंकर को पूरी तरह चेक क‍िया गया तो पुल‍िस चौंक गई. पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तरह इस टैंकर के अंदर तीन पार्टीशन बनाए गए थे ज‍िसमें शराब भरी हुई थी. जब इन शराब पेट‍ियों की ग‍िनती की गई तो 506 की संख्‍या न‍िकली ज‍िसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. 

राजस्‍थान से गुजरात जा रही थी शराब 

पुल‍िस ने पकड़े गए आरोपी गणेशराम प‍िता कलाराम जाट न‍िवासी बाडमेर, राजस्‍थान से पूछताछ की. ड्राइवर ने बताया क‍ि वह केवल ड्राइवरी कर रहा था और सेठ जहां कहता था, वह टैंकर को वहां पहुंचा देता था.शराब कहां ले जानी थी, क‍िसको देना थी, उसके बारे में पता नहीं है. पुल‍िस ने ड्राइवर का मोबाइल जप्‍त कर ल‍िया और कॉल ड‍िटेल के अनुसार मुख्‍य आरोपी तक पहुंचने में लगी है. पुल‍िस को ऐसा लग रहा है क‍ि शराब राजस्‍थान से गुजरात ले जाई जा रही थी. 

यह भी पढ़ें : खान सर की हालत हुई गंभीर, अस्पताल से सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!

पुल‍िस का ये है कहना 

इस बारे में मंदसौर के एसपी अभ‍िषेक आनंद ने कहा क‍ि मुखब‍िर की सूचना पर पुष्‍पा फ‍िल्‍म की तरह शराब की तस्‍कारी की घटना सामने आई है. अभी इस मामले में आगे की जांच चल रही है. 

 

Madhya Pradesh crime news Allu Arjun Pushpa 2 Pushpa madhya-pradesh Mandsaur Madhya Pradesh crime newsNews madhya pradesh crime Crime News In Hindi Crime news Allu Arjun pushpa
Advertisment
Advertisment
Advertisment