Chhindwara: कांग्रेस का किला नहीं भेद पाई BJP, नकुलनाथ जीते

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. क्योंकि अबतक यहां भाजपा एक भी बार नहीं जीती है. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 35 सालों तक सांसद रह चुके हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Chhindwara: कांग्रेस का किला नहीं भेद पाई BJP, नकुलनाथ जीते

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. क्योंकि अबतक यहां भाजपा एक भी बार नहीं जीती है. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 35 सालों तक सांसद रह चुके हैं. छिंदवाड़ा सीट इस बार नाक का सवाल है. क्योंकि यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कांग्रेस ने उतारा है.

वहीं भाजपा ने नत्थनशाह को मैदान में उतारा है. कमलनाथ के सामने भी भाजपा ने सिर्फ तीन बार ही प्रत्याशी बदला. एक बार उपचुनाव में सुंदरलाल पटवा लड़े. जबकि एक बार प्रहलाद पटेल. एक बार प्रतुलचंद द्विवेदी मैदान में उतरे थे. सुंदरलाल पटवा के अलावा वैसे किसी को सफलता नहीं मिली.

लेकिन बाद में वह भी हार गए. नत्थनशाह को टिकट देने में बीजेपी ने वैसे बहुत वक्त लगाया. लोगों में यह भी चर्चा हो रही थी की नकुल नाथ निर्विरोध ही जीत जाएंगे. नत्थन शाह यह किला भेद पाते हैं या नहीं इसका फैसला आज होगा. हालांकि बीजेपी के लिए छिंदवाड़ा की राह आसान नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Election Results lok sabha election results election results 2019 General Election 2019 Assembly Election 2019 Chunav Results today election rseults 2019 lok sabha election results chunav results lok sabha election 2019 2019 lok sabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment