Guna Result Live Update: गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 50 हजार मतों से पीछे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मध्य प्रदेश की गुना सीट सबसे खास सीटों में से एक है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. जिसमें हमेशा सिंधिया परिवार रहता है. इस सीट पर हमेशा सिंधिया राजघराने के सदस्य का ही राज रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Guna Result Live Update: गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 50 हजार मतों से पीछे

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मध्य प्रदेश की गुना सीट सबसे खास सीटों में से एक है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. जिसमें हमेशा सिंधिया परिवार रहता है. इस सीट पर हमेशा सिंधिया राजघराने के सदस्य का ही राज रहा है. ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इस सीट पर जीतते रहे हैं.

आलम यह है कि 2014 की मोदी लहर में भी इस सीट को बीजेपी बचा नहीं पाई. 2014 में ज्योतिरादित्य ने बीजेपी के जयभान सिंह को 120792 वोटों से हराया था. पिछले 4 बार से ज्योतिरादित्य इस सीट पर जीतते रहे हैं. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने डॉ केपी यादव को मैदान में उतारा है.

डॉक्टर केपी यादव पहले कांग्रेस में ही थे और सिंधिया की जीत के राजदार रहे थे. लेकिन पिछले उपचुनाव में अपनी अनदेखी के बाद वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. आज जब मतों की गणना होगी तब पता चलेगा कि कौन जीता.

Source : News Nation Bureau

Election Results lok sabha election results election results 2019 General Election 2019 Assembly Election 2019 Chunav Results today election rseults 2019 lok sabha election results chunav results lok sabha election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment