Advertisment

मध्य प्रदेश में छठे चरण में हुआ 60.33 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण के तहत रविवार को मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 60.33 प्रतिशत मतदान हुआ. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर 12 मई को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में छठे चरण में हुआ 60.33 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई

प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण के तहत रविवार को मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 60.33 प्रतिशत मतदान हुआ. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर 12 मई को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. इस चरण में 1 करोड़ 44 लाख मतदाता थे. वहीं 138 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2014 में भाजपा ने इनमें से सात सीटों पर कब्जा किया था. जबकि गुना की सीट कांग्रेस के खाते में आई थी. इन 8 सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें से मुरैना में 25, भिंड में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13 भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किस सीट पर कितना मतदान हुआ.

Advertisment

लोकसभा वार मतदान प्रतिशत

मुरैना-54.36

भिंड-51.03

ग्वालियर-56.39

गुना- 64.80

सागर- 60..42

विदिशा- 66.06

भोपाल- 61.71

राजगढ़- 68.90

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

Advertisment

शिवपुर- 69.33

विजयपुर- 66.43

सबलगढ़- 56.00

जौरा- 47.00

सुमौली- 48.00

मुरैना- 49.00

डिमानी- 49.50

अम्बाह- 50.50

अटेर- 46.00

भिंड- 45.50

लहार- 50.50

मेहगांव- 47.60

गोहद- 50.66

सेवढ़ा- 56.34

भांडेर- 57.80

दतिया- 58.70

ग्वालियर ग्रामीण- 53.92

ग्वालियर-53.10

ग्वालियर पूर्व- 50.50

ग्वालियर दक्षिण- 54.68

भितरवार- 56.14

डबारा- 60.93

करेरा- 60.39

पोहारी- 64.86

शिवपुरी- 63.04

पिछोर- 64.20

कोलारस- 66.67

बमोरी- 66.48

गुना- 59.00

अशोक नगर- 68.00

चंदेरी- 71.02

मुंगौली- 64.00

बिना- 61.70

खुरई- 59.74

सुरखी- 59.33

नरयावाली- 54.98

सागर- 54.78

खुरवई- 62.00

सिरोंज- 65.37

शम्साबाद- 67.02

भोजपुर- 63.80

सांची- 65.30

सिलवानी- 60.00

विदिशा- 65.00

बसोडा- 70.84

बुधनी- 70.19

इछावर- 72.00

खटेगांव- 63.56

बेरासिया- 71.56

भोपाल उत्तर- 62.21

नरेला- 62.06

भोपाल दक्षिण-पश्चिम- 56.40

भोपाल मध्य- 54.28

गोविंदपुरा- 56.28

हुजूर- 62.96

सिहोर- 73.00

चढ़- 62.59

राघोगढ़- 67.00

नरसिंह गढ़- 67.00

बिओरा- 69.00

राजगढ़- 74.00

खिलचीपुर-70.50

सारंगपुर- 70.66

सुसनेर- 70.60

Source : News Nation Bureau

Voting Percentage Sixth Phase Elections Lok Sabha Elections 2019 lok sabha election 2019 Sixth phase election voting news
Advertisment
Advertisment