Advertisment

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जानिए कहां कितना वोट पड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए चौथे चरण का मतदान पूरा हुआ. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में यह 17वीं लोकसभा का पहला मतदान था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जानिए कहां कितना वोट पड़ा
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए चौथे चरण का मतदान पूरा हुआ. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में यह 17वीं लोकसभा का पहला मतदान था. छह सीटों पर वोट डाले गए. जिनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा हैं. चौथे चरण में मध्य प्रदेश में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें से सीधी में 56.82, शहडोल में 66.89, जबलपुर में 64.05, मांडला में 67.09, बालाघाट में 70.42 और छिंदवाड़ा में 72.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं जिनका मुख्य मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है. मध्य प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान पिछले 24 घंटे में तीन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में पूरा मतदान शांतिपूर्वक चला. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांताराव (VL Kantha Rao) ने संवाददाताओं को बताया कि कल से अब तक चुनाव में तीन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. वहीं बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चला.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections Uttar Pradesh lok sabha chunav Elections 2019 General Election 2019 Lok Sabha polls 2019 phase 4 4th phase of polling on April 29
Advertisment
Advertisment
Advertisment