लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मध्य प्रदेश के शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में 'जश्न-ए-जनतंत्र' के नाम से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट खेला. शिवपुरी की जनता से जुड़ने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू और ज्योतिरादित्य ने ऐसा किया. हालांकि दोनों नेता इस समय चुनाव प्रचार में लगे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा था कि यह केवल एक चुनाव नहीं है, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का एक ऐतिहासिक जश्न है. इस जश्न को शिवपुरी की जनता के समक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जी के साथ क्रिकेट के माध्यम से मनाने के लिए उत्साहित हूं.