लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न, 65 प्रतिशत वोट पड़े

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को हुआ. छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मत डाले गए. नक्सलियों ने लोगों को डराने के लिए धमाका भी किया. लेकिन मतदान पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न, 65 प्रतिशत वोट पड़े

मतदान करने पहुंची युवतियां। (Twitter-CEOChhattisgarh)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को हुआ. छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मत डाले गए. नक्सलियों ने लोगों को डराने के लिए धमाका भी किया. लेकिन मतदान पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चम्पा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोट डाले गए. इसी के साथ ही 17वीं लोकसभा के लिए छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर मतदान पूरा हो गया. इन सात सीटों पर 64.69 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले. सरगुजा में 70.91, रायगढ़ में 69.90, जांजगीर-चम्पा में 60.81, कोरबा में 68.50, बिलासपुर में 59.71, दुर्ग में 64.08 और रायपुर में 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

  • कोटा 58.00%
  • लोरमी 58.89%
  • मुंगेली 61.39%
  • तख्तपुर 62.00%
  • बिलहा 67.00%
  • बिलासपुर 55.50%
  • बेलतारा 61.76%
  • मस्तुरी 53.00%
  • पाटन 73.00%
  • दुर्ग ग्रामीण 65.43%
  • दुर्ग शहरी 58.00%
  • भिलाई नगर 64.40%
  • वैशाली नगर 55.98%
  • अहिवारा 67.00%
  • साजा 67.50%
  • बेमेतरा 64.50%
  • नवगढ़ 62.20%
  • अकलतारा 63.50%
  • जांजगीर-चांपा 67.50%
  • सक्ती 69.95%
  • चंद्रपुर 60.02%
  • जैजैपुर 59.51%
  • पामगढ़ 59.41%
  • भिलाईगढ़ 60.40%
  • कसदोल 55.40%
  • भरतपुर सोनहट 66.34%
  • मनेंद्रगढ़ 68.90%
  • बैकुंठपुर 69.27%
  • रामपुर 73.59%
  • कोरबा 62.83%
  • कटघोरा 70.25%
  • पाली टनखर 68.00%
  • मरवाही 73.00%
  • जसपुर 69.03%
  • कुनकुरी 71.45%
  • पाठालगोन 68.75%
  • लैलुंगा 73.12%
  • रायगढ़ 65.28%
  • सारंगगढ़ 62.00%
  • खरसिया 80.00%
  • धर्मजयगढ़ 74.80%
  • बलोदाबजार 60.30%
  • भटापारा 61.60%
  • धरसिवा 69.78%
  • रायपुर सिटी ग्रामीण 61.70%
  • रायपुर सिटी वेस्ट 53.26%
  • रायपुर सिटी नॉर्थ 54.93%
  • रायपुर सिटी साउथ 53.41%
  • आरंग 68.73%
  • अभनपुर 74.12%
  • प्रेमनगर 70.00%
  • भटगांव 65.00%
  • प्रतापपुर 70.00%
  • रामानुजगंज 70.20%
  • समरी 71.40%
  • लुंड्रा 75.76%
  • अंबिकापुर 71.90%
  • सीतापुर 74.30%

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh chhattisgarh-news lok sabha election 2019 Third Phase Election Lok Sabha Elections 2019 Chhattisgarh Voting Percentage Chhattisgarh Voting news how much vote caste in chhattisgarh
Advertisment
Advertisment
Advertisment