छतरपुर में एक पिता की पुकार से आज उसकी बेटी का शव कब्र से निकाल लिया गया है और उसकी बेटी का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया गया है. दरअसल, यह मामला 8 जुलाई का है जब पन्ना नाके के पास रहने वाले किशोरी अहिरवार ने छतरपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि तब्बू उर्फ तालिब ने हिंदू बनकर उनकी बेटी से शादी कर ली थी और यह लव जिहाद का मामला था इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने यह भी आरोप लगाए थे. वहीं, उन्होंने बताया था कि 1 जुलाई को उनके पास उनकी बेटी का फोन आया था और उनकी बेटी ने बताया था कि यह लोग सभी मुसलमान हैं और मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं. मुझे बचा लीजिए एक बेटी की पुकार सुनकर पिता उनके घर पहुंचा था लेकर उनका आरोप था कि बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे अपनी बेटी से नहीं मिलने दिया और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. वहीं पूरा मामला 2016 का है. छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती पर सियासत तेज. रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना. कहा, बिजली कटौती होने से आम लोग परेशान. किसान नहीं कर पा रहे अपनी फसलों की सिंचाई.
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी जारी. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101 रु 90 पैसे प्रति लीटर हुआ. 2021 में करीब 18 रुपये बढ़े दाम. विदिशा के गंजबासौदा हादसे में 11 लोगों की मौत. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख. कहा- पीड़ित परिवारों कों हर संभव मदद करेगी सरकार. रेक्स्क्यू में जुटे लोगों के प्रयासों की भी तारीफ की.
गंजबासौदा मामले में कांग्रेस ने किया जांच समिति का गठन किया. कमल सिलाकारी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा, शशांक भार्गव, विधायक, निशंक जैन, पूर्व विधायक, शैलेन्द्र पटेल, लोकसभा प्रत्याशी. भोपाल में कोरोना कर्फ़्यू को लेकर नए आदेश जारी. रात 11 से सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन रहेगा नाइट कर्फ़्यू. दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम रात 10 बजे तक खुलेंगे.
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान के 6 महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन 6 महीने बाद भी करीब 74 फीसदी आबादी ऐसी है.जिसे वैक्सीन का सिंगल डोज भी अभी नहीं मिला है. कई जिलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. शुक्रवार को करीब 40 जिलों में वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी.
उज्जैन के नीलगंगा इलाके में ठगी का मामला सामने आया है..जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने अपने पड़ोसियों को ज्याद व्याज पर पैसे इन्वेस्टमेंट करने का लालच दिया और शुरूआत के कुछ दिनों तक पैसे भी लौटाए. लेकिन बाद में जब पूरे पैसे लौटाने का समय आया. तो उसने पैसे वापस लौटाने से इनकार कर दिए.जिसके बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बैतूल में एक युवती ने अपने दादा और चाचा पर उसे बेचने का आरोप लगाया है.पीड़िता के मुताबिक उसे एक लाख रुपये में एक शादीशुदा शख्स को बेच दिया.जिसने उससे शादी कर ली.इसके साथ ही युवती का आरोप है कि उसने पुलिस अधिकारियों सहित थाने में कई बार आवेदन दिया. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया
मुरैना -दूसरी लहर के बाद मुरैना हुआ कोरोना मुक्त, बीते पन्द्रह दिन में एक भी संक्रमित मरीज नही मिला, प्रतिदिन हो रही है एक हजार से संदिग्ध लोगो की जांच
रायसेन.-नगर परिषद साँची के CMO राजेन्द्र सिंह निलंबित. आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने किया निलंबित. शासन की स्ट्रीट बेंडर योजना में लापरवाही बरतने पर किया गया है निलंबित
धार - लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई , नगर पालिका इंजीनियर डीके जैन के ठिकानों पर कार्रवाई , धार और इंदौर के ठिकानों पर एक साथ हुई कार्रवाई , आय से अधिक संपत्ति की हुई थी शिकायत , लोकायुक्त टीम इंदौर की कार्रवाई
जबलपुर- दुर्लभ वन्य प्राणी की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच,WCCB और वन विभाग की सयुंक्त कार्यवाही,दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन बेचने की फिराक में थे आरोपी,
मंदसौर में लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में छापा मारकर कार्यालय के बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. बीमा अस्पताल का बाबू अपने ही विभाग की नर्स की वेतन वृद्धि बढ़ाने के एवज में 25000 की रिश्वत मांग कर रहा था.
छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ में निगम मंडल की तीसरी लिस्ट जारी. माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बने बालम चक्रधारी.. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष बने अटल श्रीवास्तव. छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 312 नए कोरोना मरीज़ आए सामने. एक दिन में 358 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज. 3 लोगों की मौत.
छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती पर सियासत तेज. रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना. कहा, बिजली कटौती होने से आम लोग परेशान... किसान नहीं कर पा रहे अपनी फसलों की सिंचाई
दुर्ग - जिले में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज, पिछले 2 हफ़्तों बाद आज अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आज मिले 33 मरीज, पिछले 2 हफ़्तों से 10 के अंदर मिल रहे थे मरीज, तीसरी लहर को जनता व प्रशासन कर रहे है अनदेखी
धमतरी- मानसून छत्तीसगढ मे जून महीने में आ गई है...कई जिलों मे कम बारिश हो रही है. जिससे किसानो पर खतरा मंडराने लगा है.धमतरी जिले मे जुलाई माह में मानसून पर ब्रेक लग गया है..आसमान में बादल आते भी है.और बिन बरसे लौट जाते है. गरियाबंद में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी.
HIGHLIGHTS
- मानसून छत्तीसगढ मे जून महीने में आ गई है
- गरियाबंद में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी
- दुर्लभ वन्य प्राणी की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार