मध्यप्रदेश के महाराजपुर में उस वक्त मातम पसर गया जब लोगों ने चार बच्चों के डूबने से मौत की खबर सुनी. गणपति विसर्जन के दौरान तालाब में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुवार यानी आज महाराजपुर में गणपति विसर्जन के दौरान चार बच्चे तालाब में गिर गए. उन्हें तैराना नहीं आता था. जब तक उन्हें बचाया जाता उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर मृतक बच्चों के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ऐसी ही दुखद खबर सामने आई थी. तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. जिसमें तीन सगे भाई थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे ने बताया था कि निवास गांव में रहने वाले 5 साल के किशन कुशवाहा, 7 साल के जितेंद्र कुशवाहा, विजेंद्र कुशवाहा और उनके दोस्त सुरेंद्र साहू (8 साल) तालाब में नहाने गए थे. इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी.
और पढ़ें : मुंबई: 3 स्कूली छात्रों की समुद्र में डूबने से मौत, बीच पर नहीं थी लाइफगार्ड की नियुक्ति
Source : News Nation Bureau