मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. यह शराब जहरीली थी या कोई और कारण है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रविवार को मीडिया को बताया कि जिले के दो अलग-अलग स्थानों रघुनाथगढ़ और भदवासा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. दोनों ही स्थानों पर तीन-तीन लोगों ने एक साथ शराब पी थी, जिनमें से दो-दो लोगों की मौत हो गई. जिनका इलाज चल रहा है, वे बता रहे हैं कि उन्होंने शराब पी थी. बाद तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- MP में कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, सम्मान पाकर नम हुईं आंखें
तिवारी ने बताया कि यह जांच का विषय है कि शराब जहरीली थी या स्प्रिट थी. इसकी जांच की जा रही है. जिन लोगों का उपचार चल रहा है, उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि मौत का कारण क्या था.
Source : News State