Advertisment

मध्य प्रदेश : रतलाम जिले में शराब पीने से 4 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दोनों ही स्थानों पर तीन-तीन लोगों ने एक साथ शराब पी थी, जिनमें से दो-दो लोगों की मौत हो गई. जिनका इलाज चल रहा है, वे बता रहे हैं कि उन्होंने शराब पी थी. बाद तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. यह शराब जहरीली थी या कोई और कारण है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रविवार को मीडिया को बताया कि जिले के दो अलग-अलग स्थानों रघुनाथगढ़ और भदवासा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. दोनों ही स्थानों पर तीन-तीन लोगों ने एक साथ शराब पी थी, जिनमें से दो-दो लोगों की मौत हो गई. जिनका इलाज चल रहा है, वे बता रहे हैं कि उन्होंने शराब पी थी. बाद तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP में कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, सम्मान पाकर नम हुईं आंखें

तिवारी ने बताया कि यह जांच का विषय है कि शराब जहरीली थी या स्प्रिट थी. इसकी जांच की जा रही है. जिन लोगों का उपचार चल रहा है, उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि मौत का कारण क्या था.

Source : News State

Liqueur death MP Ratlam
Advertisment
Advertisment