Advertisment

मध्य प्रदेश: पन्ना में अनंदी लाल को मिला 10.69 कैरेट का हीरा, अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये

खनिज अधिकारी एस.एन. पांडे ने बताया कि अनंदी लाल को जो हीरा मिला है, उसे कार्यालय में जमा कराया गया है. इससे पहले इन्हें 70 सेंट का हीरा मिला था. वह भी कार्यालय में जमा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Diamond

हीरा (Diamond) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के कारण रोजगार पर गहराए संकट के बीच मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अनंदी लाल कुशवाहा को 10.69 कैरेट का उच्च गुणवत्ता वाला हीरा (Diamond) मिला है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है. पन्ना जिले की पहचान हीरा नगरी के तौर पर है. सूत्रों के अनुसार, पन्ना के धाम इलाके के निवासी अनंदी लाल कुशवाहा ने अपने अन्य आठ साझेदारों के साथ मिलकर एक खदान का पट्टा लिया था, जिसमें खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान उन्हें मंगलवार को मिट्टी और कंकड़ के बीच एक हीरा मिला. यह हीरा जेम क्वोलिटी का है. यह 10. 69 कैरेट का है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 22 जुलाई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज 

इससे पहले अनंदी लाल को मिल चुका है 70 सेंट का हीरा
खनिज अधिकारी एस.एन. पांडे ने बताया कि अनंदी लाल को जो हीरा मिला है, उसे कार्यालय में जमा कराया गया है. इससे पहले इन्हें 70 सेंट का हीरा मिला था. वह भी कार्यालय में जमा है. खनिज अधिकारी से जब इस हीरे की अनुमानित कीमत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे बताने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अनुमानित कीमत न बताने का प्रावधान है. अनंदी लाल का कहना है कि उसने अपने अन्य आठ साझेदारों के साथ मिलकर इस रानीपुर खदान क्षेत्र में पट्टा लिया और फिर हीरा खोजने का काम शुरू किया. उसे इसी माह एक हीरा मिला था और अब दूसरा हीरा मिला है. इससे होने वाली आय से वह और खदान पट्टे पर लेकर हीरा तलाश का काम करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: MP के राज्यपाल लालजी टंडन से BSP सुप्रीमो मायावती का था ये खास रिश्ता

पन्ना में हीरा की तलाश के लिए खुदी खदानें पट्टे पर दिए जाने का प्रावधान है और यहां बड़ी संख्या में लोग हीरा खोजने का काम करते हैं. जो हीरा मिलता है, उसकी बाद में खनिज विभाग द्वारा नीलामी की जाती है. उसी के आधार पर हीरा मालिक को भुगतान किया जाता है.

MP Diamond Anandilal Kushwaha 11 Carat Diamond
Advertisment
Advertisment