भोपाल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले के अब सियासत गर्माने लगी है. लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली प्रदेश सरकार घटना के बाद एक बार फिर निशाने पर आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भोपाल में मासूम के साथ हुई बर्बरता को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना को प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. घटना को लेकर राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार तबादला उद्योग चलाने में व्यस्त है, जबकि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो रही है. इतना ही नहीं राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों में काम को लेकर लगाव ही नहीं बचा है, क्योंकि अधिकारी खुद असमंजस में हैं कि पता नहीं कब उनका तबादला हो जाए.
Source : News Nation Bureau