मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर हाल में किसानों की कर्ज माफी करने का संकल्प दोहराया है. उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश दिये हैं. जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जिन किसानों की लोन माफी हो रही है. वे कृषि संबंधी कार्यों के लिये जरूरत अनुसार नया लोन ले सकते हैं. नया लोन लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूर्व के वर्षो में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही उन्हें लोन मिलेगा. नया लोन लेने से लोन माफी की राशि या उनकी पात्रता में कोई अंतर नहीं आयेगा. किसान अपने ऋण का नवीनीकरण भी करा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau