मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर असमंजस के बीच राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित कर दी गई है. इसके बाद मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा और बढ़ सकता है. जिस तरह राज्यपाल ने अपने विवेक का इस्तेमाल कर प्रदेश सरकार को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिया उसी तरह स्पीकर ने अपने विवेक का इस्तेमाल कर विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी.
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने फिर दोहराई फ्लोर टेस्ट की सलाह, सस्पेंस और गहराया
राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख 16 मार्च को हर हाल में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद देर रात कमलनाथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले बीजेपी बंधक बनाए गए विधायकों को मुक्त करे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद से मौजूदा आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
Madhya Pradesh Assembly adjourned till 26th March https://t.co/vPqkvM9QHi
— ANI (@ANI) March 16, 2020
यह भी पढ़ेंः गुजरात में कांग्रेस के एक और विधायक का इस्तीफा, कई और पार्टी से नाराज
6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर
कांग्रेस के जिन 22 विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं इनमें से 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए हैं. 16 अन्य विधायकों पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है. अगर इन विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए जाते हैं तो कमलनाथ सरकार का जाना तय है.
फिलहाल जो स्थितियां हैं उसमें मध्य प्रदेश में तीन समीकरण बनते दिख रहे हैं. डालते हैं एक नजर...
पहली स्थिति
वर्तमान समीकरण
कुल सीटें - 230
खाली सीटें - 2
बची सीटें - 228
बहुमत - 115
बीजेपी - 107
कांग्रेस - 114
बसपा - 2
सपा - 1
निर्दलीय - 4
कांग्रेस गठबंधन - 121 (कांग्रेस + सपा + बसपा + निर्दलीय)
दूसरी स्थिति
6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद
कुल सीटें - 230
खाली सीटें - 2
6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद बची सीटें - 222
बहुमत - 112
बीजेपी - 107
कांग्रेस - 108
बसपा - 2
सपा -1
निर्दलीय - 4
कांग्रेस गठबंधन - 115 (कांग्रेस + सपा + बसपा + निर्दलीय )
सपा + बसपा + निर्दलीय के समर्थन न देने पर कांग्रेस 108 (बहुमत से चार सीटें कम)
तीसरी स्थिति
सभी 22 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने पर
कुल सीटें - 230
खाली सीटें - 2
बची सीटें - 228
बहुमत - 115
कांग्रेस के कुल विधायक - 114
इस्तीफा देने वाले विधायक - 22
इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वर्तमान विधायकों की संख्या - 92
22 विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन की स्थिति - 206
कांग्रेस की स्थिति - 99 (कांग्रेस 92, सपा 1, बसपा 2, अन्य 4)
ज़रूरी बहुमत - 104
बीजेपी के पास विधायक - 107
Source : News Nation Bureau