Madhya Pradesh Assembly Election 2023: देश में अगले महीने पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से हर रोज उम्मीदवारों के नामों की सूचियां जारी की जा रही हैं. इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. क्योंकि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है तो ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये चुनाव और भी ज्यादा अहम बन जाते हैं. यही वजह है कि कोई भी दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में अब सांसों पर संकट! कई इलाकों में AQI 400 के पार
अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे
इस बीच मध्य प्रदेश समेत अन्य चुनावी राज्यों में उम्मीदवारों को नामांकन का सिलसिला जारी है. इस क्रम में मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. इस तरह कुल नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 3832 हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी. अंतिम दिन प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832अभ्यर्थियों द्वारा 4359 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. उन्होंने आगे बताया है कि दो नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. तीन दिसंबर को मतगणना होगी.
यह खबर भी पढ़ें- महीने से पहले ही सैलरी हो जाती है खत्म तो अपनाएं 50-30-20 का फॉर्मूला, रातोंरात लोगों को बना देता है अमीर
230 विधानसभा सीटों के लिए के लिए 17 नवंबर को मतदान
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh vidhan sabha chunav 2023) की 230 विधानसभा सीटों के लिए के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने भी यह कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सपा यहां पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी. मध्य प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
Source : News Nation Bureau