मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद डागा का निधन हो गया है. उनकी मौत मंदिर में पूजा के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को विनोद डागा जैन दादावाड़ी स्थित मंदिर में पूजा कर रहे थे. पहले उन्होंने मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा की. इसके बाद दादा गुरुदेव मंदिर का परिक्रमा लगाई और पूजा शुरू की. पूजा खत्म करने के बाद जैसे ही उन्होंने दादा गुरुदेव के चरणों में मत्था टेका तो उनके शरीर का संतुलन बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई.
ये पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद इसे देखकर हर कोई हैरान है. वहीं बता दें कि विनोद डागा बुधवार की रात ही भोपाल से बैतूल वापस आए थे. भोपाल में वो उप चुनाव की समीक्षा बैठक में शामिल होने गए थे.
और पढ़ें: कांग्रेस नेता की फिर फिसली जुबान, बोले- जलेबी बन गई हैं इमरती देवी
मंदिर प्रशासन के अनुसार घटना के समय एक बच्ची ने डागा को जमीन पर गिरे हुए देखा और इसकी सूचना पुजारी को दी. मौके पर पुजारी पहुंचे और उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुजारी और लोगों का मानना है कि विनोद डागा को दादा गुरु का सानिध्य प्राप्त हुआ है. पुण्य आत्मा को इसी तरह से मुक्ति मिलती है.
Source : News Nation Bureau