बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी कोरोना (CoronaVirus Covid-19) पॉजिटिव पाई गई है. शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनान में विधायक हुए थे शामिल. वहीं भोपाल में 49 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें विधायक और उनकी पत्नी भी शामिल है. बंगरसिया के सीआरपीएफ कैंपस से 3 जवान कोरोना संक्रमित मिे है, जबकि जीएमसी की एक महिला डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आ गई है.
शबाग से 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं मैनिट होस्टल क्वारेंटाइन सेंटर से 2 संदिग्धों की रिपोर्ट आई है. इसके अलावा इमामबाड़ा, जाहांगीराबाद,शाहजहानाबाद,अशोका गार्डन, पिपलानी,बैरागढ़ से भी कोरोना के मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के कुल मामले 3,95,048 हो गए हैं. इसमें से 2,13,831 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,68,269 एक्टिव केस हैं. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले हैं. अब तक राज्य में 11582 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 495 लोगों की मौत हुई है.
Source : News Nation Bureau