MP Bypolls: ग्वालियर-चंबल में BJP को झटका, सतीश सिंह सिकरवार कांग्रेस में शामिल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पिछला विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सतीश सिंह सिकरवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
bjp

Satish Singh Sikarwar( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पिछला विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सतीश सिंह सिकरवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में मंगलवार को सिकरवार ने ग्वालियर से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

और पढ़ें: एमपी: उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस फूंक-फूंक कर बढ़ा रहे हैं कदम

गौरतलब है कि सिकरवार ने पिछला चुनाव ग्वालियर के पूर्व क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार मुन्ना लाल गोयल ने परास्त किया था. गोयल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्येातिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

गोयल को बीजेपी आगामी उप-चुनाव में उम्मीदवार बनाने वाली है. सिकरवार के कांग्रेस का दामन थामने से इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस सिकरवार को ग्वालियर पूर्व से उम्मीदवार बना सकती है.

Source : IANS

BJP congress madhya-pradesh बीजेपी मध्‍य प्रदेश MP Bypolls एमपी उपचुनाव Satish Singh Sikarwar सतीश सिंह सिकरवार
Advertisment
Advertisment
Advertisment