प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हम कहीं भी जीत सकते हैं : उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती का कहना है कि बिहार के चुनाव और अन्य राज्यों के उप-चुनाव के नतीजों से एक बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हम कहीं भी जीत सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
उमा भारती

उमा भारती( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती का कहना है कि बिहार के चुनाव और अन्य राज्यों के उप-चुनाव के नतीजों से एक बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हम कहीं भी जीत सकते हैं. अपने गृहनगर टीकमगढ़ आई उमा भारती ने बुधवार को बिहार में एनडीए को मिली जीत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, बिहार में जो शराबबंदी हुई उससे महिलाएं खुश हुई क्योंकि शराब के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है. शराब घर का पूरा पैसा खत्म कर देती है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही शालीन और विनम्र व्यक्ति हैं.

और पढ़ें: अपने गृहनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा तगड़ा झटका, जानें आगे क्या ?

मध्य प्रदेश के उप-चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमा भारती ने कहा कि, मुझे भरोसा था कि राज्य की सभी सीटें जीतेंगे, जो सात-आठ सीटें हारे हैं, उसकी समीक्षा भी करेंगे. यहां हमें सारी सीटें जीतनी थी. वहीं बिहार में कांटे की टक्कर रही. वहां सरकार बनाने की स्थिति में हम आ गए. बिहार के चुनाव के दौरान कोरोना हुआ, कई नेता प्रचार के लिए नहीं जा पाए. इन चुनावों से एक बात स्पष्ट हो गई है कि अब हम प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नाम पर कहीं भी जीत सकते हैं. या मोदी खुद जाएंगे या मोदी का नाम लेंगे तो हमें वोट मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के उप-चुनाव में भी मोदी को ही जीत का श्रेय जाता है. दूसरा श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और विष्णु दत्त शर्मा की त्रिदेव को जाता है. इन तीनों ने मिलकर कार्यकतार्ओं की एकजुटता बनाई. मगर मुझे संतोष नहीं है.

Source : IANS

PM modi madhya-pradesh मध्य प्रदेश पीएम मोदी Uma Bharti उमा भारती MP Bypolls एमपी उपचुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment