यहां पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 27 अक्टूबर की सभी बड़ी खबरें. एमपी में उपचुनाव को लेकर राजीनीतिक पार्टियों की चुनावी रैलियां तेज हो गई हैं. एमपी उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ छत्तसगढ़ में भी सीएम भूपेश बघेल मरवाही में चुनावी जनसभाएं करेंगे.
MPCG Top News
• उपचुनाव के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत. मुरैना में शिवराज की जनसभा. सिंधिया, नरेंद्र तोमर और उमा भारती समेत पांच दिग्गज करेंगे रोड शो.
• एमपी के सियासी रण में आज प्रचार की कमान संभालेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. अनूपपुर के जैतहरी में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए करेंगे सभा.
• आज मिशन मरवाही पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल. कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के लिए करेंगे जनसभाएं. पेंड्रा में पूर्व सीएम रमन सिंह करेंगे प्रचार.
• आज ब्यावरा के दौरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ. अशोकनगर में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद. मुरैना में अजय सिंह संभालेंगे प्रचार की कमान.
• बड़ामलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को मिली मंच पर रोने की ट्रेनिंग. कमलनाथ की मौजूदगी में विधायक दे रहे थे सलाह. वायरल वीडियो की न्यूज स्टेट नहीं करता पुष्टि.
• कांग्रेस का मिशन उपचुनाव. उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दौरा. पूर्व सीएम कमलनाथ का आज ब्यावरा दौरा.
• बमोरी विधानसभा के रामपुर में बीजेपी की कद्दावर नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की आमसभा में भावनात्मक भाषण देते हुए बीजेपी के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सिसोदिया के पक्ष में जनता जनार्दन से सहमति लेने के बाद विजय माला पहनाते हुए वोट की अपील की.
• ग्रामीणों से विवाद के बाद कार से एक चार साल के मासूम को रौंदकर मारने और 11 अन्य लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
• मुख्यमंत्री जैसे पदों पर रहने वाले लोगों के संबाद में शालीनता होनी चाहिये नही इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे तो निंदा तो होगी ही-प्रहलाद पटेल ,लोकतंत्र में जो कांग्रेस ने गलतियां की उसमें सुधार की जरूरत है.
• शाजापुर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग के अध्यापकों को करोड़ो की बड़ी सौगात दी है, जिससे प्रदेश भर के 5800 अध्यापक लाभान्वित होंगे. उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने बताया कि विभाग द्वारा ऑनलाइन लिंक 10 दिन के लिए और खोल दी गई जिसके चलते 25% सीटें बढ़ने के लिए निर्देशित किया गया है.
• गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं युवा नेता हार्दिक पटेल जी आज दिनांक 30 अक्टूबर को शाम 4:30 पर मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.हार्दिक पटेल जी के संबोधन का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा.
• मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव का प्रचार अभियानअब अंतिम दौर में पहुंच गया है.ऐसे में नेता अपने बोटरो को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है.चुनाव में नेता शायराना अंदाज में वोटरों से संवाद कर रहे है.
• जगदलपुर में व्यवसायी संजू जैन की हत्या. अपहरण कर फिरौती मांगी गई थी. अपहरण करने वालों द्वारा 27 अक्टूबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली मे दर्ज हैं.
Source : News Nation Bureau