मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर को आईजी होशंगाबाद में नियुक्त किया है. इसके साथ ही तीन डीआईजी को हटाकर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया है. बताया जाता है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने ये कदम उठाया है. जिन अधिकारी को हटाए गए हैं, वे छह महीने में रिटायर होने वाले हैं.
नाम वर्तमान नियुक्ती नवीन नियुक्ती
मकरंद देउस्कर आईजी इंटेलीजेंस आईजी होशंगाबाद
केसी जैन आईजी होशंगाबाद आईजी पीएचक्यू
संजय तिवारी डीआईजी एसएएफ मुख्यालय डीआईजी ग्रामीण इंदाैर
सुशांत सक्सेना डीआईजी पीटीआरआई भोपाल डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज
डॉ. आशीष डीआईजी विशेष शाखा पीएचक्यू डीआईजी ग्रामीण भोपाल
जीके पाठक डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज डीआईजी पीएचक्यू
केबी शर्मा डीआईजी ग्रामीण भोपाल डीआईजी पीएचक्यू
धर्मेंद्र चौधरी डीआईजी ग्रामीण इंदाैर डीआईजी पीएचक्यू
ग्वालियर कमिश्नर बीएम शर्मा को हटाकर मंत्रालय में ओएसडी महेशचंद्र चौधरी को कमिश्नर नियुक्त किया गया है. शर्मा को सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर नियुक्त किया गया.
Source : News Nation Bureau