मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी आलाकमान ने उन्हें राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया है. इसके लिए अब शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह को धन्यवाद दिया और आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्य की विस्तार की उन्हें जवाबदारी सौंपी है. वो अपने सब कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दायित्व को पूरे समर्पण उन्हें कर्मठता के साथ निभाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने अभी शानदार सफलता प्राप्त की है और इस सफलता के पीछे भारत के प्रधानमंत्री की असाधारण-अभूतपूर्व लोकप्रियता है. उन्होंने कहा कि भारतीय आधुनिक राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी की अचूक रणनीति भी बीजेपी की शानदार जीत के पीछे है और लाखों कार्यकर्ताओं का जबरदस्त परिश्रम है.
Source : News Nation Bureau