छत्तीसगढ़ सरकार की रिपोर्ट में राज्य के छह जिलों रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और कांकरे में सूखे के हालात बनने लगे हैं. इन्हें अति अल्पवृष्टि वाले जिलों की सूची में रखा गया है. 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी बचे सात जिलों में स्थिति ठीक है. राज्य में मंडराते सूखे के खतरे के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को मंत्रालय में कृषि व राजस्व विभाग की बैठक लेकर हालात की समीक्षा की. हालात का सही आंकलन करने के लिए मुख्यमंत्री ने पटवारियों के माध्यम से शत-प्रतिशत गिरदावरी (कितने रकबे में कौन भी फसल की बोई गई है) कराने का निर्देश दिया है. बैठक में विभागीय मंत्रियों के साथ अफसर भी मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau