मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ छिपने ने अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निर्दलीय से अपना नामांकन भरा था. छिंदवाड़ा विधानसभा से उन्होंने नामांकन भरा था. उनके नामांकन भरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. इससे राजनीति भी खूब गर्म हो गई थी. आखिरकार कमलनाथ छिपने ने अपना नाम वापस ले ही लिया. बता दें कि छिंदवाड़ा विधानसभा से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी नामांकन भरा है. वे पिछले कई सालों से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जबरदश्त जीत दर्ज की थी. कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए. लेकिन 6 महीने के अंदर उनको विधायक निर्वाचित होना है. कुछ दिन पहले ही कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों बाप बेटा ने छिंदवाड़ा से नामांकन भरा था. नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए और कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरा था. इसी बीच कमलनाथ छिपने ने भी निर्दलीय से चुनावी मैदान में ताल ठोका था. उसके ताल ठोकने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई. उन्होंने छिंदवाड़ा विधानसभा से अपना नाम वापस ले लिया है.
Source : News Nation Bureau