मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अस्पताल में लिफ्ट के गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. बता दें कि इंदौर के एक अस्पताल में कांग्रेस नेता को देखने गए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ गए थे और लिफ्ट में सवार होकर ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे, तभी लिफ्ट में खराबी आई और वह लगभग 10 से 15 फुट नीचे गिर गई. इस लिफ्ट में कई नेता सवार थे. मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयं ट्वीट कर बताया कि कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर उनके साथ रविवार को इंदौर के निजी अस्पताल में हुए हादसे के संबंध में उनका कुशलक्षेम पूछा और आज से प्रारंभ हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के संबंध में चर्चा की.
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार रात को मुख्यमंत्री चौहान ने लिफ्ट गिरने की मामले की जांच के इंदौर कलेक्टर को निर्देश दिए थे. रविवार को कमलनाथ इंदौर गए थे और पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर का हालचाल जानने के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचे इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे. जब कमलनाथ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अस्पताल की लिफ्ट में सवार हुए तभी लिफ्ट में खराबी आई और ऊपर जाने की बजाए लिफ्ट 10 फीट नीचे गिर गई और लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया था.
इंदौर के निजी अस्पताल में लिफ्ट में सवार पूर्व मुख्यमंत्री श्री @OfficeOfKNath जी और अन्य साथियों के गिरने की जानकारी मिली।
फोन पर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल हैं।
इंदौर कलेक्टर को इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 21, 2021
इस हादसे के बाद बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ट्वीट कर कमलनाथ के स्वास्थ्य के लिए कामनाएं की. कमलनाथा को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा कि, मेरे बड़े भाई आदरणीय कमलनाथ जी पर भगवान की बहुत दया है, कल उनके सिर से बहुत बड़ा संकट टल गया, मेरी उनको शुभकामनाएं.
मेरे बड़े भाई आदरणीय कमलनाथ जी पर भगवान की बहुत दया है, कल उनके सिर से बहुत बड़ा संकट टल गया, मेरी उनको शुभकामनाएं। @OfficeOfKNath
— Uma Bharti (@umasribharti) February 22, 2021
कांग्रेस ने कहा कमलनाथ की सुरक्षा में हुई चूक
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर में लिफ्ट गिरने की घटना को गंभीर बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मीडिया को बताया कि लिफ्ट के गिर जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कमलनाथ जी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक है. इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हो. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए, तभी लिफ्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएं का गुबार भर गया था.
Source : News Nation Bureau