CM कमलनाथ ने आईटीबीपी हवलदार को न्याय का दिया भरोसा, जानें क्यों

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए अमित सिंह के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
CM कमलनाथ ने आईटीबीपी हवलदार को न्याय का दिया भरोसा, जानें क्यों

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया द्वीप क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना के बाद आईटीबीपी हवलदार अमित सिह ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आक्रोश जाहिर करते हुए नया 'पान सिंह' बनने की धमकी दी है. इस धमकी को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए अमित सिंह के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंःG7 Summit में शामिल होने के लिए बहरीन से फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

जम्मू में पदस्थ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हवलदार अमित सिह ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में परिजनों के साथ 16 अगस्त को इंदिरा सागर बांध के पास एमपी टूरिज्म के जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर वह पिकनिक मनाने गए थे, जहां उनका निजी सुरक्षा गार्ड के साथ बच्चों के लिए दूध की बोतलें और बिस्कुट ले जाने की अनुमति नहीं देने की वजह से विवाद हुआ. बात बढ़ी तो वहां तैनात गार्ड चरण सिह गोंड और दूसरे सुरक्षा गार्डों ने उनके परिवार पर ईंट, लाठी और यहां तक कि बीयर की बोतलों से भी हमला किया. इस हमले में उनके छोटे भाई की आंखों की 80 प्रतिशत दृष्टि चली गई.

अमित सिंह ने अपने पोस्ट में इन शब्दों में धमकी दी है, "मेरे साथ और मेरे भाई के साथ न्याय करें, मजबूर न करे, नया पान सिंह तोमर बनने के लिए, मुझे बंदूक चलाने की ट्रेनिंग नहीं लेना पड़ेगी." अमित सिंह की इस पोस्ट को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा देना सरकार का प्रथम कर्तव्य है. अमित सिंह चिंता न करें, उनके परिवार को सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

अमित सिंह ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया था, "सुरक्षा गार्डों ने विशेष रूप से मेरे भाई अतुल सिह पर बीयर की बोतल से सिर पर हमला किया और उनके द्वारा फेंके गए पत्थरों में से एक से अतुल की दाहिनी आंख में चोट लगी, जिस कारण उसने आंख की 80 प्रतिशत दृष्टि खो दी है. मेरे घायल भाई अतुल का इंदौर में इलाज चल रहा है. हमें सूजन वाली दाहिनी आंख की 80 प्रतिशत दृष्टि वापस लाने के लिए उसे चेन्नई ले जाने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ेंःटेरर फंडिंग को लेकर दिग्विजय सिंह आखिर क्यों बरसे शिवराज सिंह चौहान पर, जान कर हो जाएंगे हैरान

अमित का आरोप है कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. उनकी शिकायत पर दो पहचान वाले गार्डों और 15 अज्ञात गार्डों और नाविकों के खिलाफ साधारण आईपीसी की धाराओं के तहत अपमानजनक व्यवहार, शारीरिक हमला और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया, जबकि गंभीर चोट लगने के कारण हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

अमित ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड एक सत्तारूढ़ कांग्रेस नेता के करीबी रिश्तेदार द्वारा चलाई जा रही एक सुरक्षा एजेंसी से थे, इसलिए पुलिस ने हम पर हमला करने वालों और हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर समान आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया. वहीं, खंडवा के पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल गुर्जर ने रविवार को बताया कि खंडवा में हनुवंतिया द्वीप राज्य पर्यटन विकास निगम का जल पर्यटन स्थल है, यहां किसी भी तरह की खाने पीने की वस्तु या पेय पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है. 16 अगस्त को कुछ लोग जबरदस्ती खाद्य पदार्थ और पेय ले जाने की जिद कर रहे थे, इसको लेकर दोनों ओर से मारपीट हुई थी, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब सचिवालय पर लहराया केवल तिरंगा

अमित सिह के पोस्ट पर उन्होंने कहा कि मारपीट में शामिल कोई व्यक्ति सेना का जवान है, ऐसी जानकारी नहीं है. जिस व्यक्ति की आंख में चोट आने की बात कही जा रही है, उसकी आंख में पहले से ही चोट थी. इस मामले की चिकित्सकों से जांच कराई जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी.

madhya-pradesh amit singh Cm Kamal Nath Posterh ITBP Havildar
Advertisment
Advertisment
Advertisment