मध्‍य प्रदेश: CM कमलनाथ ने सिंधिया और दिग्‍विजय गुट को किया संतुष्‍ट, फिर भी ये हैं नाराज

15 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बने, जबकि कांग्रेस से पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश: CM कमलनाथ ने सिंधिया और दिग्‍विजय गुट को किया संतुष्‍ट, फिर भी ये हैं नाराज

मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ अपने मंत्रीमंडल के साथ बैठक करते हुए

Advertisment

मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ अपने मंत्रीमंडल में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और दिग्‍विजय सिंह गुट को पर्याप्‍त जगह देकर संतुष्‍ट कर लिया पर मंत्रिमंडल में वादे के मुताबिक जगह नहीं मिलने से तीन निर्दलियों सहित समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायक खासे नाराज हैं. तीनों निर्दलियों ने सपा के एक और बसपा के दोनों विधायकों के साथ एक होटल में बैठक भी की. बता दें सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को शपथ ग्रहण हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इनमें एक निर्दलीय प्रदीप जायसवाल, दो महिलाएं- विजयलक्ष्मी साधौ और इमरती देवी और एक मुस्लिम- आरिफ अकील को मंत्री बनाया गया है. इन मंत्रियों में 15 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बने, जबकि कांग्रेस से पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई.

यह भी पढ़ेंः मंदसौर गोलीकांड की दोबारा जांच करवाएगी कांग्रेस सरकार, 6 किसानों की हुई थी मौत

कमलनाथ गुट से 10, दिग्विजय खेमे से 7 और सिंधिया खेमे से 6 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. 3 मंत्री ऐसे हैं जिनका दिग्विजय और कमलनाथ, दोनों गुटों के चहेते हैं. कमलनाथ गुट से सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, प्रदीप जायसवाल, हर्ष यादव, लखन घनघोरिया, सुरेंद्र सिंह बघेल, अरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पान्से और उमंग सिंघार को मंत्री पद मिला है.

यह भी पढ़ेंः ऐसे पासवर्ड बनाने से बचें नहीं तो होगी मुश्‍किल, ये है दुनिया का सबसे कमजोर PASSWORD

वहीं दिग्‍विजय सिंह गुट से उनके बेटे जयवर्धन सिंह, गोविंद सिंह, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, ब्रजेंद्र सिंह राठौर, प्रियव्रत सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, पीसी शर्मा को मंत्री बनाया गया है.
कमलनाथ-दिग्विजय खेमों से बराबर संपर्क रहने वाले हुकुम सिंह कराड़ा, कमलेश्वर पटेल, सचिन सुभाष यादव को भी मंत्री पद से नवाजा गया है. जबिक ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया गुट से लाखन सिंह यादव, डॉ. प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मंत्री बने हैं.

विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे

7 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे, जो कि सदन का वरिष्ठ नेता होता है. इस पद के लिए अभी बीजेपी से गोपाल भार्गव का नाम आगे है. यह सत्र 11 जनवरी तक चलेगा.

 ऐसे पासवर्ड बनाने से बचें नहीं तो होगी मुश्‍किल, ये है दुनिया का सबसे कमजोर PASSWORD

ऐसे पासवर्ड बनाने से बचें नहीं तो होगी मुश्‍किल, ये है दुनिया का सबसे कमजोर PASSWORD

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh BSP SP CM Kamal Nath Ministers of kamalnath cabinet
Advertisment
Advertisment
Advertisment