मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सोमवार को शपथ लेने के बाद 21 या 22 दिसंबर को मंत्रिमंडल की शपथ हो सकती है. मंत्रिमंडल के गठन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह से नाथ लगातार कर रहे हैं चर्चा. मंत्रिमंडल को लेकर कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और एआईसीसी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के बाद मंत्रियों के नाम तय करेंगे. नाथ मंत्रिमंडल में 15 से 20 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रीय संतुलन के साथ जातीय, अनुभव व युवाओं के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखा जाएगा. कमलनाथ को प्रदेश के दिग्गजों के समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चुनौती भी है.
यह भी पढ़ेंः मंच पर एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलने वाले नेताओं की ऐसी तस्वीरें जिसे देखकर हो जाएंगे हैरान
सूत्रों के मुताबिक पहलें दौर में 12 से 15 मंत्रियों के साथ कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कैबिनेट मंत्री के लिए सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी, आरिफ अकील, विजय लक्ष्मी साधो, केपी सिंह, बाला बच्चन, गोविंद राजपूत, इमरती देवी, सचिन यादव, कमलेश्वर पटेल, हिना कावरे, तरुण भानोट, लक्ष्मण सिंह, एनपी प्रजापति, दीपक सक्सेना, संजय शर्मा (तेंदुखेड़ा), झूमा सोलंकी के नाम चल रहे हैं.
1-बाला बच्चन: उपनेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं और पहले भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
2-सज्जन वर्मा: पूर्व सांसद हैं. वह सोनकच्छ सीट से आते है और पहले भी कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं.
3-जीतू पटवारी: इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से जीतकर आए हैं, वह एमपी में कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हैं.
4-तरुण भनोट: तरुण भनोट महाकौशल से लंबे समय से विधायक हैं, वह मोदी लहर में भी जीते थे.
5-लक्ष्मण सिंह: दिग्विजय सिंह के भाई हैं. उन्हें भी मंत्री पद दिया जा सकता है.
6-इमरती देवी: महिलाओं में उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है
Source : News Nation Bureau