CM शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह को बताया इंटरनेशनल झूठा, जानें वजह

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें 'इंटरनेशनल झूठा' करार दिया है. उन्हें एक वीडियो के कारण कांग्रेस नेता पर हमला बोलने की जरूरत पड़ गई. बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर शिवराज के बयान का एक वीडियो जारी कर सियासी हलचल पैदा कर दी है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
दिग्विजय इंटरनेशनल झूठे : शिवराज

दिग्विजय इंटरनेशनल झूठे : शिवराज( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें 'इंटरनेशनल झूठा' करार दिया है. उन्हें एक वीडियो के कारण कांग्रेस नेता पर हमला बोलने की जरूरत पड़ गई. बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर शिवराज के बयान का एक वीडियो जारी कर सियासी हलचल पैदा कर दी है. सिंह ने जो वीडियो जारी किया, उसे कांटछांट कर बीजेपी और चौहान की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया. सत्ताधारी पार्टी ने दिग्विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

और पढ़ें: फर्जी वीडियो को लेकर MP में घमासान जारी, अब शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई की तैयारी

इसी वीडियो को लेकर नाराज शिवराज ने कहा, 'दिग्विजय सिंह इंटरनेशनल झूठे हैं, ऐसा झूठ बोलने वाला व्यक्ति हमने नहीं देखा. कमल नाथ की सरकार के दौरान पत्रकार वार्ता में शराब नीति का मैंने विरोध किया था. उस बयान के कुछ हिस्सों को काटकर उन्होंने चार सौ बीसी की है.' शिवराज उपचुनाव की तैयारी के सिलसिले में रायसेन जिले के सांची विधानसभा के मेहगांव गए थे. वहां उन्होंने पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार पर जमकर हमला बोला.

बता दें कि सोमवार को पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने वीडियो के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी से जुड़े लोग कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ निरंतर डर्टी पॉलिटिक्स कर उनकी छवि बिगाड़ने का काम करते हैं, वो एक वायरल विडियो पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडिल से एक एडिटेड वीडियो शेयर किए जाने पर बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई और उस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसका विरोध करते हुए कांग्रेस नेता कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर दर्ज हुए प्रकरण की कड़ी निंदा करता हूं. बीजेपी सरकार प्रदेश में निरंतर कांग्रेस के नेताओं पर दमनकारी कार्यवाही कर अपनी विद्वेष व दुर्भावना वाली सोच को प्रदर्शित कर रही है.'

वहीं दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए कहा, 'मैंने शिवराज सिंह चौहान के इलाके में आदिवासियों को ठगने का प्रकरण उठाया था, उसी से डरकर बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया है. मैं मांग करता हूं कि चिटफंड कंपनी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की तत्काल जांच हो. फेक वीडियो में जांच करानी ही है तो उसकी कराएं जिसने ये फर्जी वीडियो बनाया है.'

BJP congress madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan Digviijay Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment