मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. एमपी के रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने सुना है कि दिग्विजय और कमलनाथ उपवास करने वाले हैं, वो भी किसानों के साथ हुए अन्याय के लिए...अरे तुमने तो पाप किया है प्रायश्चित करो, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए रहो.'
#WATCH | हमने सुना है कि दिग्विजय और कमलनाथ उपवास करने वाले हैं, वो भी किसानों के साथ हुए अन्याय के लिए...अरे तुमने तो पाप किया है प्रायश्चित करो, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए रहो: रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन में म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/PGuxtF8XQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल पर भी जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस आधार पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। क्या वो किसानी की समझ रखते हैं? क्या वो जानते हैं कि खेती कैसी होती है? क्या वो मकई का पौधा लगाने का सही अभिविन्यास बता सकते हैं?
#WATCH: "On what ground is Rahul Gandhi protesting farm laws. Does he understand anything about farmers? Does he know what farming is? Can he even tell the correct orientation to sow a corn plant?" says MP CM Shivraj Singh Chouhan, at Kisan Sammelan in Rewa, Madhya Pradesh https://t.co/eCEmo1fzqv pic.twitter.com/KUepU02g5h
— ANI (@ANI) December 16, 2020
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का देश के अलग-अलग हिस्सों में धरना और प्रदर्शन जारी है तो वहीं मध्य प्रदेश में इन कानूनों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आमने-सामने आ गए हैं. भाजपा जहां कानूनों को किसान हित में बता रही है, वहीं कांग्रेस किसान विरोधी.
ये भी पढ़ें: किसानों पर राजनीति देश हित में नहीं, कुछ ताकतें फायदा उठा रही
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली के आसपास बीते 20 दिनों से डेरा डाले है और वो इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, साथ ही उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, मगर कोई समाधान नहीं निकल पाया है. केंद्र सरकार और भाजपा इस आंदोलन पर सवाल भी उठा रही है.
Source : News Nation Bureau