मध्य प्रदेश में बुधवार की सुबह से आसमान पर आंशिक बादलों के छाने के साथ चल रही हवाएं ठंड व सिहरन का अहसास कराने वाली रही. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. हवाओं के चलने से ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हो रहा है. दिन में जहां धूप की तेजी चुभन पैदा करती है, वहीं रात में ठंड का अहसास होता है.
यह भी पढ़ें- यहां बच्चों को स्कूल जाने में लग रहा है डर, दो महीने में 50 बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई
आगामी दिनों में मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री, इंदौर का 18.6 डिग्री, ग्वालियर का 14.4 डिग्री और जबलपुर का 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 31.1 डिग्री, ग्वालियर का 31.2 डिग्री और जबलपुर का 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Source : IANS