मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनो ने ही अपने स्टार प्रचारकों कि सूची जारी कर दी है. मगर इसी बीच कम्प्यूटर बाबा कि भी एंट्री अब चुनाव में हो गई है. अब कांग्रेस कम्प्यूटर बाबा के भरोसे नज़र आ रही है. मध्य प्रदेश में उप चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार ज़ोरों से शुरू हो गया है . कांग्रेस हो या भाजपा दोनो ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों कि सूची जारी कर दी है . मुख्य मंत्री से लेकर पीसीसी चीफ़ कमलनाथ तक हर कोई सभाएँ कर रहा है . मगर इसी बीच कम्प्यूटर बाबा कि भी अब उप चुनाव में एंट्री हो गई है . कम्प्यूटर बाबा अब कांग्रेस पार्टी के लिए संतों कि टोली के साथ प्रचार प्रसार करेंगे . कम्प्यूटर बाबा का बाक़ायदा कार्यक्रम भी जारी किया गया है. देखिए ये रिपोर्ट-
- 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक लगातार प्रचार
- 12 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट में करेंगे प्रचार
- सतवास और कांटाफोड़ में प्रचार
- 13 अक्टूबर केा ओंकारेश्वर, मांधाता और मंूदी में प्रचार
- 14 अक्टूबर को बड़वाह और सनावद में प्रचार
- 15 अक्टूबर को भीकनगांव में प्रचार
- 16 और 17 अक्टूबर को खंडवा में करेंगे प्रचार
- 18 अक्टूबर को पंधाना में प्रचार
- 19 अक्टूबर को नेपानगर और शाहपुरा में प्रचार
- 20 अक्टूबर को बुरहानपुर
- 21 और 22 अक्टूबर को जोबट विधानसभा
- 23 और 24 अक्टूबर को रैगांव विधानसभा
- 25 और 26 अक्टूबर को पृथ्वीपुर विधानसभा में करेंगे प्रचार
कम्प्यूटर बाबा को इससे पहले 2018 में ही शिवराज सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था . बाद में बाबा ने हवा का रुख़ देखते हुए कांग्रेस का हाथ थामा . वही संतों कि टोली के साथ प्रचार किया . हालाँकि इसका फ़ायदा भी कांग्रेस को हुआ. 2018 में कांग्रेस सरकार बनी . कांग्रेस को लगता है कि इस बार भी बाबा ही ये सीटें जिताएँगे . एक समय भाजपा कि जयकार करने वाले कम्प्यूटर बाबा अब कांग्रेस के लिए प्रचार करो रहे है. भाजपा का कहना है कि बाबा पाखंड करते है . उनके प्रचार करने से कुछ नहीं होगा . इससे पहले भी बाबा ने दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार किया था . इस बार का चुनाव सेमी फ़ाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है . बाबा भी 4 सीटों पर प्रचार प्रसार करते हुए नज़र आएँगे . देखना दिलचस्प होगा कि बाबा के प्रचार से कांग्रेस को क्या फ़ायदा होता है .
Source : News Nation Bureau