कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला, कहा- जनता को मौके का इंतजार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digivijay Singh) ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता सब जानती है, केवल मौके का

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Digrvijay Singh

Digrvijay Singh( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digivijay Singh) ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता सब जानती है, केवल मौके का इंतजार करती है. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'तुलसी सिलावट -माफ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज. समय बड़ा बलवान. अपने निजी स्वार्थ के लिये लोगों को पलटने में देर नहीं लगती. पर जनता सब जानती है और समझती है. केवल मौके का इंतजार करती है.'

और पढ़ें: MP ByPolls: मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता मोर्चे पर

ज्ञात हो कि बीजेपी ने बीते विधानसभा चुनाव में सिंधिया पर हमला बोलते हुए एक स्लोगन का सहारा लिया था और वह था, माफ करो महाराज हमारा नेता शिवराज. अब सिंधिया के साथ बीजेपी में गए उनके करीबी तुलसीराम सिलावट सहित अन्य नेता मुख्यमंत्री चौहान को अपना नेता बता रहे हैं. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने यह तंज कसा है.

राज्य में कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. मगर मार्च में सिंधिया सहित 22 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर सरकार गिर गई थी. उसके बाद बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनी है. आगामी समय में कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होने वाले है.

BJP congress madhya-pradesh Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment