मध्य प्रदेश के नीमच में कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आज देर रात आ गई. रिपोर्ट में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. रिपोर्ट में 2 महिलाएं हैं जबकि 2 पुरुष भी पॉजिटिव आये हैं. लोग हम्माल मोहल्ले और स्कीम नंबर 4 के बताये जा रहे हैं. गौरतलब है कि दाहोदी युवक के संपर्क में यह सभी लोग आए थे. जब इसकी खबर गुजरात से नीमच प्रशासन को लगी थी तो उसी समय प्रशासन में युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों से क्वॉरेंटाइन किया था और करीब 70 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए थे. वहीं इन सभी के सैंपल भी लिए गए थे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : कोरोना से थम चुकी लोगों की जिंदगी, धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहीं
इनमें से आज 4 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है जो कि कोरना पॉजिटिव हैं. ऐसे में अब प्रशासन हाई अलर्ट पर है, वहीं देर रात ही आपात बैठक बुलाकर कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau