मध्य प्रदेश में युद्ध की सदियों पुरानी परंपरा हिंगोट इस बार नहीं मनाई जाएगी. इतिहास में यह पहली बार है जब प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की वजह से इसकी इजाजत नहीं दी है. हिंगोट युद्ध दो समूहों द्वारा दीवाली के एक दिन बाद मनाई जाती है. कलंगी और तुर्रा समूह के लोग गौतमपुरा के देपालपुर गांव में एक दूसरे पर बारूद से भरे हुए हिंगोट से फेंकते हैं.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी चुनाव में हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों-विरोधियों में जबर्दस्त झड़प
इस तरह से होता है हिंगोट युद्ध
हिंगोट युद्ध हर साल दीपावली के दूसरे दिन दो गांवों गौतमपुरा और रूणजी के ग्रामीणों के बीच होता था. इसमें दोनों गांवों के लोग एक-दूसरे पर बारूद से भरे हुए हिंगोट (स्थानीय स्तर पर तैयार खतरनाक पटाखा) फेंकते हैं. अनूठे युद्ध को देखने दूरदराज से लोग पहुंचते हैं. इस युद्ध में कई ग्रामीण घायल तक हो जाते हैं. पिछले सालों में इस युद्ध में कुछ लोगों की मौत तक हो गई है.
यह भी पढ़ें : अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
जानिए कैसे शुरू हुई 'हिंगोट युद्ध'
बता दें कि तुर्रा टीम रुणजी गांव की है, जबकि कलंगी की टीम इंदौर से लगभग 59 किलोमीटर दूर गौतमपुरा गांव की है. यह आयोजन में कई लोग घायल भी हो जाते हैं. यही नहीं इसमें अबतक कई लोगों की जान भी जा चुकि है. मान्यता है कि गौतमपुरा क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने मुगल सेना के घुड़सवारों पर हिंगोट दागते थे. यहीं से यह परंपरा शुरू हुई. मान्यता है कि मुगल काल में गौतमपुरा क्षेत्र में रियासत की सुरक्षा में तैनात सैनिक मुगल सेना के दुश्मन घुड़सवारों पर हिंगोट दागते थे. सटीक निशाने के लिए वे इसका कड़ा अभ्यास करते थे. यही अभ्यास परंपरा में बदल गया.
Source : News Nation Bureau