Madhya Pradesh Election 2023: इस साल देश के पांच राज्यों ( मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना ) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने युद्ध स्तर पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 92 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं विकास का नारियल लेकर चलता हूं. मैं योजनाओं का शिलान्यास करता हूं नारियल फोड़ता हूं... मैं नारियल लेकर चलता हूं और वे(कमलनाथ) ताला लेकर चलते हैं. उनकी सरकार आने पर वे भाजपा की योजनाओं पर ताला लगा देते हैं..."
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने 92 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/R6kUtpv2Wx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2023
बीजेपी उम्मीदवारों की यह 5वीं लिस्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की यह 5वीं लिस्ट है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी की इस लिस्ट में किसी सांसद या केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं नहीं, जबकि दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने मंत्री और सांसदों का नाम भी शामिल किया था. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जारी अटलकों का दौर भी थम गया है. सिंधिया के ग्वालियर की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा चल रही थी. चौंकाने वाली बात यह है कि ईंदौर-एक विधासभी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बने कैलाश विजयवर्गीय के बेट आकाश को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
आपको बता दें कि बीजेपी इससे पहले उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है. इन चारों लिस्ट में 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई थी. पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. जबकि तीसरी सूची में केवल एक उम्मीदवार का नाम ही घोषित किया गया था. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 320 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. राज्य में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau