Advertisment

मंदसौर हिंसा: बातचीत के बाद किसानों ने कहा बर्खास्त हो शिवराज सरकार, उपवास पर बैठे हैं मुख्यमंत्री

शनिवार से सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आंदोलन को शांत करने के लिए उपवास पर बैठ गए हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मंदसौर हिंसा: बातचीत के बाद किसानों ने कहा बर्खास्त हो शिवराज सरकार, उपवास पर बैठे हैं मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisment

मंदसौर हिंसा के बाद से किसानों का आंदोलन और भी उग्र होता जा रहा है। धीरे-धीरे किसान आंदोलन अब मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में फैल चुका है। सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन मामला जस का तस पड़ा है।

शिवराज सिंह ने किसानों से बातचीत के लिए आह्वान किया और कहा, 'बातचीत से दो देशों के मसले हल हो जाते हैं। यह तो मेरे और आपके बीच हल हो जाने वाली समस्या है। आइये, बेहिचक अपनी बात कहिए। '

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शनिवार को भी किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम शिवराज सिंह से मुलाक़ात की है। हालंकि मुलाक़ात ख़त्म होने के बाद वह राज्य सरकार से असंतुष्ट दिखे और उनकी बर्ख़ास्तगी की मांग कर डाली।

उपवास के पहले दिन शिवराज ने की 15 बड़े और 236 छोटे किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात

शनिवार से शिवराज सिंह चौहान आंदोलन को शांत करने के लिए उपवास पर बैठ गए हैं। इसके बावजूद मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ सीएम उपवास कर रहे हैं दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ में किसानों ने भोपाल जाने वाला नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

मंगलवार को किसानों पर पुलिस द्वारा हुई गोलीबारी की वजह से ये प्रदर्शन और उग्र हो गया। इस गोलीबारी में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए हैं। स्थिति बेकाबू होती देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए और उच्च अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।

शिवराज के उपवास के बीच एमपी के कृषि मंत्री का बयान, बोले किसान की कर्ज माफी का सवाल ही नहीं

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिले के पिपल्यामंडी में आंदोलनकारी उपद्रव करने लगे थे। लिहाजा पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं।  पुलिस के इस कदम से भड़के प्रदर्शनकारियों ने पिपल्यामंडी चौकी का घेराव पर उसमें आग लगाने की कोशिश की और गांधी चौराहे पर कई वाहनों को फूंक दिया। 

बता दें कि महाराष्ट्र किसानो के आंदोलन के बाद जून महीने से मध्यप्रदेश में किसानों ने आंदोलन शुरु किये। इन किसानो की मांग है कि उन्हें कर्ज़ माफी, फसलों पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस, जमीन के बदले मुआवजे पर कोर्ट जाने का हक और दूध के बढ़े हुए रेट मिलें।

इससे पहले प्रदेश के किसानों ने एक से 10 जून तक आंदोलन करने का ऐलान किया था। लेकिन कई किसान मजदूर संगठन अब भी आंदोलन कर रहे हैं। ताज़ा हालात को देखते हुए किसान आंदोलन के बढ़ने के आसार काफी बढ़ गए हैं।

मंदसौर इफेक्ट : दिल्ली में किसान संगठनों की बड़ी बैठक, मांगे नहीं मानने पर देशभर में करेंगे आंदोलन

HIGHLIGHTS

  • मंदसौर हिंसा के बाद से किसानों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है
  • किसान आंदोलन अब मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में फैल चुका है
  • शिवराज सिंह चौहान आंदोलन को शांत करने के लिए उपवास पर बैठ गए हैं

Source : New State Bureau

madhya-pradesh farmer-protest Mandsaur Violence Shiv raj singh chauhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment