कोरोना काल में जब देश दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है उसी बीच जबलपुर शहर से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल शहर में कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह प्रदेश में सबसे बेहतर है. इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर अब 75.39 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों का समय, जानें कब खुलेंगे मयखाने
नई गाईड लाइन के अनुसार स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किये गये सभी 13 लोगों को अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में क्वारेन्टीन किया गया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों का समय, जानें कब खुलेंगे मयखाने
इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अब तक संक्रमित 256 मरीजों में से स्वस्थ होने वाले की संख्या 193 हो गई है और 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. वहीं जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 53 रह गये हैं.
Source : News Nation Bureau